DHANBAD NEWS: BCCL की मुनीडीह भूमिगत खदान को मिलेगा थर्ड प्राइज
DHANBAD NEWS : कोयला मंत्रालय की ओर से नयी दिल्ली में सोमवार को अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया जायेगा.
By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 1:51 PM
DHANBAD NEWS: कोयला मंत्रालय ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रदर्शन के आधार पर कोयला खदानों की स्टार रेटिंग जारी कर दी है. बीसीसीएल की एक समेत देश की कुल 10 भूमिगत व 17 खुली(ओपेन कास्ट) कोयला खदानों को फाइव स्टार रेटिंग मिली है. कोयला मंत्रालय द्वारा 21 अक्तूबर को नयी दिल्ली में होने वाले स्टार रेटिंग अवार्ड सेरेमनी में वित्तीय वर्ष 2022-23 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली कोयला खदानों के प्रबंधन को अवार्ड देकर पुरस्कृत किया जायेगा. सोमवार को दोपहर दो बजे से आयोजित अवार्ड सेरेमनी में कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी, कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद समेत कोल इंडिया व अनुषंगी कंपनियों के सीएमडी व आला अधिकारी उपस्थित रहेंगे.
10 भूमिगत व 17 खुली कोयला खदानों को मिलेगा अवार्ड
फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त देश की 10 भूमिगत खदानों में एसइसीएल के तीन, एमसीएल की दो, टीएसएल की दो, बीसीसीएल, इसीएल व डब्ल्यूसीएल की एक-एक खदानें शामिल हैं. फर्स्ट प्राइज के लिए एसइसीएल की हल्दीबारी यूजी माइंस, एमसीएल की ओरियेंट माइंस व हीराखंड बुंदिया माइंस को नामित किया गया है. जबकि एसइसीएल के भटगांव माइंस को सेकेंड प्राइज के लिए चयनित किया गया है. वहीं बीसीसीएल की मुनीडीह खदान को थर्ड प्राइज के लिए चुना गया है.
ECL की एक व CCL की दो खदानों को मिलेगा एचीवर्स अवार्ड
ओपेन कास्ट माइंस (ओसीपी) के क्षेत्र में 17 खदानों को फाइव स्टार रेटिंग मिली है. इसमें इसीएल की एक मात्र भूमिगत खदान झांझरा प्रोजेक्ट कोलियरी व सीसीएल की दो खदानों को एचीवर्स अवार्ड के लिए चुना गया है. जबकि इसीएल व बीसीसीएल की एक भी खदानों का चयन नहीं हो सका है. खुली खदान के क्षेत्र में एनसीएल की कृष्णाशिला को फस्ट प्राइज व एनएलसीआइएल की बरसिंघा लिंगनाइट का चयन सेकेंड प्राइज के लिए किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .