Dhanbad News : बिहार कोलियरी कामगार यूनियन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रविवार को इसीएल के खुशरी बैजना ओसीपी की 31 नंबर कोलियरी के समक्ष प्रदर्शन कर सभा की. कहा कि जरूरतमंद मजदूरों को संडे ड्यूटी का लाभ नहीं दिया जा रहा है. प्रबंधन मनमानी कर रहा है. सभा यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष आगम राम ने कहा कि खदान के पास कोलियरी प्रबंधन तथा क्षेत्र के उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता हुई है, जिसमें समस्या समाधान का सकारात्मक आश्वासन दिया गया. मौके पर आगम राम, रामजी यादव, भक्तिपद मोदी, पापन चटर्जी आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें