ब्लॉक दो एरिया स्तरीय बीसीकेयू का कार्यकर्ता सम्मेलनDhanbad News: डुमरा गेस्ट हाउस में शुक्रवार को बिहार कोलियरी कामगार यूनियन की ब्लॉक दो क्षेत्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन केंद्रीय सचिव जेके झा की अध्यक्षता में हुआ. मुख्य अतिथि यूनियन महामंत्री निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि बाघमारा शहीदों की धरती है. यूनियन बनने के दौर से अभी तक यूनियन के कई योद्धा शहीद हुए. बाघमारा में बीसीकेयू ने एकताबद्ध होकर विस्थापितों को हक दिलाया है. दूसरी यूनियन की तरह बीसीकेयू कभी यूनियन की आड़ में ठेकेदारी नहीं करती है. कहा कि राज्य सरकार द्वारा पारित सब्सिडी को केंद्र सरकार नहीं मान रही है. मजदूर विरोधी नीति के कारण कोयला उद्योग में मेेनपावर लगातार घट रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें