Dhanbad News: बीसीकेयू ने 18 सूत्री मांगों को ले प्रबंधन से की वार्ता

Dhanbad News: बीसीकेयू ने 18 सूत्री मांगों को ले प्रबंधन से की वार्ता

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | August 5, 2025 11:55 PM
an image

Dhanbad News: बीसीकेयू ने सेंट्रलपुल साइडिंग में काम करने वाले मजदूरों की 18 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को लखीमाता कोलियरी कार्यालय में एजेंट केआरपी सिंह से वार्ता की. वार्ता में यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष आगम राम ने साइडिंग के समीप छठ घाट का निर्माण कराने, आरओ प्लांट लगाने, वाटर टैंकर की व्यवस्था, क्रशर मजदूरों का एचपीसी वेतनमान, साइडिंग के मेन गेट पर गार्ड देने, क्वार्टरों की मरम्मत करने, क्वार्टर आवंटन का आदेश जारी करने आदि मांगों पर चर्चा की. प्रबंधक ने सभी मांगों पर पहल करने की बात कही. मौके पर अभिकर्ता श्री सिंह के अलावा कोलियरी अधिकारी, यूनियन के सचिव रामजी यादव, साइडिंग के शाखा सचिव रंजीत मोदी, शुभम विश्वकर्मा, शंकर सिंह आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version