Dhanbad News : भाकपा माले कार्यालय निरसा में मुगमा क्षेत्रीय कोमेटी की बैठक क्षेत्रीय अध्यक्ष आगम राम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न शाखा के अध्यक्ष व सचिव मौजूद शामिल थे. बैठक में 15 जून को एके राय की जयंती पर धनबाद में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेन का निर्णय लिया गया. नौ जुलाई को देशव्यापी हड़ताल पर भी चर्चा की गयी. मौके पर सचिव रामजी यादव, रंजन सिंह, लालू ओझा, हरे राम, अमित मुखर्जी, मगन कुमार बाउरी, आरएन मिश्रा, समीर मरांडी, किशोर मांझी, अरुण मोची, तारकनाथ रविदास, तापस चटर्जी, बुबाई गोप, बप्पी गोप, दिलीप कुमार सिंह, खोखोन रविदास, मोहित कुमार, शंकर महतो, संजय कुमार शर्मा, विनोद कुमार यादव, तरुण राय, विजय कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें