Dhanbad News : सेल कोलियरी डिवीजन अंतर्गत चासनाला कोलियरी में संयुक्त मोर्चा की ओर से 28 सूत्री मांगों को लेकर ठेका मजदूरों को नो वर्क, नो पे का नोटिस देने के खिलाफ बीसीकेयू के बैनर तले मजदूरों ने शनिवार को जुलूस निकाला. चासनाला मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय गेट पर प्रदर्शन किया. नेतृत्व यूनियन के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुंदरलाल महतो ने किया. जुलूस बीसीकेयू कार्यालय से शुरू होकर वर्कशॉप, एफ टाइप, 2 नंबर बस्ती होते हुए मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय पहुंच कर एक सभा में तब्दील हो गयी. सभा में यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष सुंदरलाल महतो ने कहा कि संयुक्त मोर्चा ने 28 सूत्री मांगों को लेकर 29 मई से चासनाला कोलियरी का चक्का जाम कर दिया है. उस यूनियन के पास न तो कोई मुद्दा है और न ही मजदूर. प्रबंधनसाजिश के तहत उस यूनियन से सही वार्ता तक नहीं कर रहा है. यूनियन के केंद्रीय सचिव योगेंद्र महतो ने कहा कि पिछले 10 दिनों से चासनाला कांटा घर जाम है और प्रबंधन हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है. अब मजदूर चुप नहीं बैठेंगे. काम चालू कराने के लिए तीव्र आंदोलन किया जायेगा. मौके पर गोपाल लाल, चंद्रनाथ घोष, अरुण यादव, समीर मंडल, अजीत महतो, रज्जप अंसारी, कार्तिक ओझा, कंचन महतो, नारायण बाउरी, देशराज महतो, माणिक राय, आनंद महतो आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें