Bharat Bandh 2024: बाघमारा (धनबाद), शंकर प्रसाद साव: अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भीम आर्मी एवं आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का बाघमारा में व्यापक असर रहा. डुमरा, बाघमारा, लुतीपहाड़ी, खानुडीह बसंती चौक समेत अन्य चौक-चौराहों को बंद समर्थकों ने जाम कर दिया. इसमें महिलाएं भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लीं. टायर जलाकर बंद समर्थकों ने विरोध जताया. बंद के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हुई. अभद्र टिप्पणी से भड़के बंद समर्थकों ने एक दुकानदार से मारपीट कर दी और उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी. धनबाद में बंद समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया.
संबंधित खबर
और खबरें