झारखंड : भारत बंद में कर रहे प्रदर्शन, मगर क्यों? पता नहीं…
धनबाद के बाघमारा में महिलाओं को ये नहीं पता है कि वे भारत बंद का समर्थन क्यों कर रही है. उनका कहना था कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ वे प्रदर्शन कर रही हैं.
By Sameer Oraon | August 21, 2024 2:23 PM
धनबाद: झारखंड में भारत बंद का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है. अलग अलग जिलों में प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर बाजार बंद करा रहे हैं. सड़कों पर इक्के दुक्के वाहन ही चलते नजर आ रहे हैं. जिससे राहगीर को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन बंद के दौरान धनबाद के बाघमारा में एक दिलचस्प मामला देखने को मिला. दरअसल बंद का समर्थन कर रही कई महिलाओं को ये पता ही नहीं कि ये बंद किस वजह से बुलायी गयी है. वो बस भीड़ में शामिल होकर नारेबाजी कर रही है.
क्या है मामला
धनबाद के बाघमारा में कई महिलाएं बंद को सफल बनाने के लिए हरिणा चौक के पास सड़क को जाम कर दिया. वे जमकर नारेबाजी कर रहीं थी. लेकिन उन्हें पता नहीं था कि बंद क्यों बुलाया गया है. इसका पता तब चला जब एक पुलिस कर्मी ने बंद समर्थक महिलाओं से बंद कराने का कारण पूछा. सभी महिलाएं एक स्वर में कह रही थीं कि महिलाओं पर अत्याचार कब बंद होगा. महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहा है.
पुलिसकर्मी ने क्या दिया जवाब
पुलिस कर्मी ने जब महिलाओं से वापस सवाल पूछा कि कहां अत्याचार हुआ बताइये. तब महिलाओं ने उन्हें जवाब में कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि कोलकाता में इतनी बड़ी घटना हुआ आपको पता नहीं. यह सुनकर पुलिसकर्मी हैरत में पड़ गया.
क्यों बुलाया गया है भारत बंद
सुप्रीम कोर्ट ने कुछ दिनों पहले अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण के फैसला देते हुए क्रीमीलेयर लगाने का सुझाव दिया था. सर्वोच्च न्यायलय ने अपने फैसले में कहा था कि सभी एससी और एसटी में सभी जातियां एक समान नहीं है. कुछ जातियां अधिक पिछड़ी हो सकती हैं. जिनका उत्थान जरूरी है. इसलिए राज्य सरकारें एससी-एसटी आरक्षण का वर्गीकरण निर्धारित कर सकती हैं.
भारत बंद करने वालों की क्या है मांग
भारत बंद का समर्थन करने वालों संगठनों की मांग है कि सुप्रीम कोर्ट अपने फैसले को वापस लें या फिर पुनर्विचार करें.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .