Dhanbad News : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला के विरोध में भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योगपीठ ने बुधवार की शाम निरसा में आक्रोश मार्च निकाला. लोगों ने हाथों में कैंडल लेकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की. मार्च पंजाबी मिलन से सिनेमा हॉल मोड़, निरसा चौक हटिया मोड़, निरसा कांटा तक निकाला गया. इस दौरान नुक्कड़ सभा में भारत स्वाभिमान के जिला संयोजक मंजीत सिंह ने कहा कि घटना की जितनी निंदा की जाये, वह कम होगी. आतंकवादियों ने कायरतापूर्ण काम किया है. सरकार को इसका मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें