Dhanbad News: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाविप ने निकाली तिरंगा यात्रा

Dhanbad News: वंदे मातरम और जय हिंद के नारों से गूंज उठा शहर

By OM PRAKASH RAWANI | June 8, 2025 1:18 AM
feature

Dhanbad News: भारत विकास परिषद धनबाद मुख्य शाखा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर शनिवार को धनबाद में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली. यह यात्रा आइआइटी आइएसएम परिसर से शुरू हुई, जो पुलिस लाइन, कंबाइंड बिल्डिंग, सिटी सेंटर, सिंफर गेट होते हुए सिंफर कॉलोनी पहुंची. इस यात्रा में सैकड़ों नागरिक, आइएसएम तथा सिंफर के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने हाथों में तिरंगा लेकर हिस्सा लिया. इस दौरान पूरा मार्ग भारत माता की जय, वंदे मातरम और जय हिंद के नारों से गूंज उठा. कार्यक्रम का उद्देश्य देश की तकनीकी शक्ति, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और राष्ट्रभक्ति की भावना को आम जन तक पहुंचाना था. यात्रा में परिषद के अध्यक्ष किशन गोयल, सचिव सुदीप चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष पवित्र तुलस्यान, पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ पृथ्वी सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य शामिल थे. मौके पर आइआइटी आइएसएम के उपनिदेशक प्रो धीरज कुमार, सिंफर के निदेशक प्रो अरविंद मिश्रा, संजय मंडल, डॉ आदित्य राणा समेत कई वैज्ञानिकों ने सहभागिता कर कार्यक्रम को गौरवपूर्ण बनाया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version