महीनों से खुले में रखी साइकिलें खराब होने लगी हैं. अधिकतर साइकिलों के हैंडल में जंग लग गया है. टायर में हवा नहीं होने के कारण चक्के खराब होने लगे हैं. वहीं चेन व पैडल भी खराब होने लगे हैं. गोविंदपुर बीडीओ कार्यालय में साइकिलें खुली में रखी गयी हैं. गोविंदपुर प्रखंड में स्कूली बच्चों में वितरण के लिए साइकिलें दी गयी है. लेकिन, शिक्षा विभाग ने उसे बीडीओ कार्यालय में खुले में रख कर छोड़ दिया है. प्रभात खबर की टीम शनिवार को बीडीओ कार्यालय पहुंची, तो वहां कार्यालय के प्रांगण में खुले आसमान के नीचे एक कोने में साइकिलें रखी हुई थी. कुछ साइकिलों पर नाश्ता का डिब्बा और प्लास्टिक के ग्लास पड़े थे.
संबंधित खबर
और खबरें