Dhanbad News : खुले में रख कर छोड़ दीं साइकिलें, लग गयी जंग, खराब हो रहे चक्के

गोविंदपुर प्रखंड में स्कूली बच्चों में बांटने के लिए आयी हैं साइकिलें

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 20, 2025 1:05 AM
an image

महीनों से खुले में रखी साइकिलें खराब होने लगी हैं. अधिकतर साइकिलों के हैंडल में जंग लग गया है. टायर में हवा नहीं होने के कारण चक्के खराब होने लगे हैं. वहीं चेन व पैडल भी खराब होने लगे हैं. गोविंदपुर बीडीओ कार्यालय में साइकिलें खुली में रखी गयी हैं. गोविंदपुर प्रखंड में स्कूली बच्चों में वितरण के लिए साइकिलें दी गयी है. लेकिन, शिक्षा विभाग ने उसे बीडीओ कार्यालय में खुले में रख कर छोड़ दिया है. प्रभात खबर की टीम शनिवार को बीडीओ कार्यालय पहुंची, तो वहां कार्यालय के प्रांगण में खुले आसमान के नीचे एक कोने में साइकिलें रखी हुई थी. कुछ साइकिलों पर नाश्ता का डिब्बा और प्लास्टिक के ग्लास पड़े थे.

2024-25 में बांटने लिए आयी थी साइकिलें :

साइकिलों की स्थिति पर किसी की नजर नहीं :

साइकिल किस स्थिति में पड़ी है, इसे कोई देखने वाला नहीं है. शिक्षा विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी यहां साइकिलें खुले में रख कर छोड़ दी है. बच्चों के लिए आयी साइकिलें खराब होने लगी है. इसमें से कई साइकिल खराब हो चुकी है. खुले में रखी गयी साइकिलों को ढकने तक की व्यवस्था विभाग नहीं कर पायी.

23 साइकिलें रखी हुई हैं :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version