बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आखिरकार वर्षों बाद उनके बकाया (पावना) का भुगतान किया जा रहा है. यह भुगतान परिवहन विभाग द्वारा उन कर्मियों को किया जा रहा है, जिन्होंने समय पर दावा किया है या जिनकी मृत्यु के बाद परिजनों ने दावा पेश किया है. परिवहन विभाग के अनुसार अब तक 50 से अधिक पूर्व कर्मियों का बकाया भुगतान किया जा चुका है. हालांकि, विभाग को 26 ऐसे कर्मियों का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला और ना ही उनकी ओर से या उनके परिजनों ने कोई दावा पेश किया गया है. ऐसे में विभाग ने नोटिस जारी कर सभी संबंधित व्यक्तियों को दावा पेश करने का निर्देश दिया था. नोटिस जारी होने के बाद 26 में से अब तक केवल दो पूर्व कर्मियों के परिजनों ने दावा प्रस्तुत किया है. विभाग ने उनके दस्तावेजों की जांच कर पहचान सुनिश्चित करने के बाद उनके बकाया भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें