Dhanbad News : सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पाथरडीह लोको बाजार झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग पर 17 वर्षीय बाइक सवार नाबालिग ने सड़क किनारे खड़ी दंपती को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें चासनाला न्यू मोतीनगर निवासी राजेंद्र बाउरी (55) व बाइक सवार सुदामडीह संवारडीह बस्ती निवासी ओम रवानी घायल हो गये. उन्हें स्थानीय लोगों ने चासनाला सीएचसी में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर गंभीर स्थिति को देखते हुए धनबाद एसएनएमएमसीएच रेफ़र कर दिया. बताया जाता है कि सुदामडीह सवारडीह बस्ती निवासी बद्री रवानी का 17 वर्षीय पुत्र ईयर फोन लगाकर तेज रफ्तार बाइक से मोहनबाजार की ओर से आ रहा था. जबकि चासनाला न्यू मोती नगर निवासी राजेंद्र बाउरी अपनी पत्नी दुलाली देवी के साथ विपदतारिणी पूजा के लिए लोकोबाजार प्रसाद खरीदने पहुंचा. किनारे खड़ा था. तभी धक्का मारा गया.
संबंधित खबर
और खबरें