Dhanbad News: राज्यपाल व मुख्यमंत्री बीबीएमकेयू में आज करेंगे बिनोद बाबू की प्रतिमा का अनावरण
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को बीबीएमकेयू में बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
By ASHOK KUMAR | May 20, 2025 2:21 AM
धनबाद.
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के परिसर में स्थापित झारखंड अलग राज्य के प्रणेता और समाज सुधारक, पूर्व सांसद बिनोद बिहारी महतो की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे. विश्वविद्यालय प्रशासन कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है. सोमवार को कुलपति प्रो. राम कुमार सिंह और रजिस्ट्रार डॉ डीके सिंह ने पत्रकारों को बताया कि राज्य के दो मंत्री, धनबाद व गिरिडीह सांसद, 11 विधायक तथा धनबाद-बोकारो के सभी पूर्व सांसद व पूर्व विधायकों को भी अनावरण समारोह में आमंत्रित किया गया है. रजिस्ट्रार डॉ डीके सिंह ने बताया कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री आगमन के साथ ही सबसे पहले प्रतिमा का संयुक्त रूप से अनावरण करेंगे. लोअर ग्राउंड में सभा आयोजित की गयी है. अतिथियों का स्वागत एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की बीएड की छात्राएं संताली लोकनृत्य के साथ करेंगी. राज्यपाल संतोष गंगवार और सीएम हेमंत सोरेन करीब दो घंटे तक कार्यक्रम स्थल पर रहेंगे.
बरवाअड्डा हवाई अड्डे से कार्यक्रम स्थल तक चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन पर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये हैं. बरवाअड्डा हवाई अड्डे से बीबीएमकेयू कार्यक्रम स्थल तक चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. वीवीआइपी की उपस्थिति से शहर की यातायात व्यवस्था पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा. हालांकि राज्यपाल व सीएम के आगमन और प्रस्थान के समय कुछ वक्त के लिए गाड़ियों को रोका जायेगा. बीबीएमकेयू जाने के लिए सीएम का काफिला मेमको मोड़ से एट लेन के सर्विस मार्ग में प्रवेश करेगा. इस लेन में जगह-जगह जवान तैनात रहेंगे. हवाई अड्डे के मुख्य द्वार, पूरब, पश्चिम, उत्तर व दक्षिण दिशा, समाहरणालय की छत और हवाई अड्डे की उत्तर दिशा में बने घरों पर भी जवान तैनात किये जायेंगे. सुरक्षा में बड़ी संख्या में अधिकारियों और जवानों को लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .