Dhanbad News: लोगों के विरोध पर बायो मेडिकल वेस्ट रूम निर्माण कार्य हुआ बंद
सदर अस्पताल से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट को रखने के लिए बनाए जा रहे रूम का निर्माण कार्य मंगलवार को स्थानीय लोगों के विरोध के बाद रोक दिया गया. इस दौरान लोगों व अस्पताल प्रबंधन के बीच बहस हुई़.
By ASHOK KUMAR | June 25, 2025 1:39 AM
धनबाद.
कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट को रखने के लिए बनाए जा रहे रूम का निर्माण कार्य मंगलवार को स्थानीय लोगों के विरोध के बाद रोक दिया गया. बायो मेडिकल वेस्ट रखने के लिए मंगलवार की सुबह अस्पताल प्रबंधन द्वारा रूम निर्माण कार्य शुरू कराया गया था. इसके कुछ देर बाद ही अस्पताल के पीछे रहने वाले कुछ लोग पहुंचे और मजदूरों को डरा-धमकाकर काम बंद करा दिया. सूचना मिलने पर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार प्रसाद समेत अन्य पहुंचे. इस दौरान काम शुरू कराने को लेकर अस्पताल प्रबंधन व लोगों के बीच तीखी बहस हुई. अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना धनबाद थाना को दी. इसके लिए पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. मंगलवार को निर्माण कार्य रोक दिया गया. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार बुधवार को फिर से निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा.
पूर्व में भी लोगों के विरोध पर रोका गया था काम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .