बायोमीट्रिक अटेंडेंस लागू होने के बाद भी सभी शिक्षक इस पर अटेंडेंस नहीं बना रहे हैं. अभी मात्र 76 प्रतिशत शिक्षक ही बायोमीट्रिक अटेंडेंस बना रहे हैं. इसमें सुधार को लेकर विभाग सख्त हो गया है. उपायुक्त आदित्य रंजन ने अटेंडेंस नहीं बनाने वालों को चिह्नित करने को कहा है. मंगलवार को उपायुक्त समीक्षा बैठक कर रहे थे. उन्होंने विद्यालयों में शिक्षकों की कम उपस्थिति दर्ज होने पर नाराजगी जतायी. वहीं बिना बायोमीट्रिक अटेंडेंस के शिक्षकों का वेतन जारी नहीं करने का निर्देश दिया. साथ ही जिले में शिक्षकों की बायोमैट्रिक उपस्थिति संतोषजनक नहीं होने पर सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीइइओ) का भी वेतन रोकने को कहा है.
संबंधित खबर
और खबरें