Dhanbad News: BIT कैंपस में देर रात छात्रों के बीच हुई मारपीट, कई घायल

BIT Sindri : बीआईटी सिंदरी परिसर में कल सोमवार की देर रात छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट की इस घटना में 3 छात्र घायल हुए है. मिली जानकारी के अनुसार कल सोमवार की देर रात प्रथम और तृतीय वर्ष के छात्रों के बीच मामूली बातों को लेकर खूब मारपीट हुई है.

By Dipali Kumari | May 13, 2025 1:49 PM

BIT Sindri| धनबाद, अजय कुमार : धनबाद जिले के बीआईटी सिंदरी परिसर में कल सोमवार की देर रात छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट की इस घटना में 3 छात्र घायल हुए है. जानकारी के अनुसार प्रथम और तृतीय वर्ष के छात्रों के बीच किसी मामूली बात को लेकर झगड़ा शुरू हुआ था, लेकिन देखते ही देखते बात बिगड़ गयी और छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई.

कैंटीन में छात्रों ने मचाया उत्पात

मिली जानकारी के अनुसार कल सोमवार की देर रात प्रथम और तृतीय वर्ष के छात्रों के बीच मामूली बातों को लेकर खूब मारपीट हुई है. इसके बाद छात्रों ने कैंटीन में भी खूब उत्पात मचाया. इस मारपीट की घटना में प्रथम वर्ष के तीन छात्र आंशिक रूप से घायल हो गये है. इधर बीआईटी सिंदरी प्रशासन घटना में शामिल छात्रों को चिन्हित करने में जुटी हुई है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

दोषी छात्रों से लिया जायेगा आर्थिक दंड – निदेशक

बीआईटी सिंदरी के निदेशक डॉ पंकज राय ने बताया कि प्रथम वर्ष और तृतीय वर्ष के छात्रों ने मारपीट के बाद कैंटीन में बैठे छात्रों का खाना ओर मोबाइल फेंक दिया. मारपीट के दौरान छात्रों ने कैंटीन और परिसर में काफी उत्पात मचाया है. दोषी छात्रों से क्षतिपूर्ति के लिए आर्थिक दंड लिया जायेगा.

इसे भी पढ़ें

खुशखबरी: 17 सालों के बाद होगी झारखंड पात्रता परीक्षा, नहीं रहेगी उम्र की कोई सीमा, न होगी निगेटिव मार्किंग

काले शीशे वाले वाहनों की अब खैर नहीं, BMW कार से निकाला गया ब्लैक फिल्म, 10 वाहनों पर लगा जुर्माना

रिम्स में शुरू हुई दो बड़ी जांच, फिलहाल मुफ्त, कुछ दिनों बाद देने होंगे 1500 रुपए

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version