धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी की घोषणा आठ मार्च को हो सकती है. पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं को अभी चार-पांच दिन और इंतजार करना पड़ सकता है. शनिवार को भाजपा की तरफ से जारी पहली सूची में धनबाद का टिकट होल्ड होने के बाद रविवार को दिन भर गतिविधियां तेज रहीं. सांसद पशुपति नाथ सिंह, विधायक राज सिन्हा, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल के आवास पर दिन भर कार्यकर्ताओं की आवाजाही लगी रही. टिकट होल्ड होने पर सभी समर्थकों की सांसें फूल रही है. नेताओं से बातचीत की. सभी लोग इसे अपने हित में बता रहे हैं. चतरा से जोड़ कर समीकरण बनाया जा रहा है. दोनों ही सीटों पर पेंच फंसी हुई है. यहां से वर्तमान सांसद पशुपति नाथ सिंह, धनबाद के विधायक राज सिन्हा, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, भाजपा के प्रदेश मंत्री सरोज सिंह, प्रवक्ता विनय सिंह, अमरेश सिंह, विजय पांडेय सहित कई दावेदार हैं. सबका अपना-अपना दावा है. हालांकि, कोई भी कुछ बोलने से बच रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें