धनबाद से लोकसभा चुनाव में भाजपा को भारी मतों से जिताना है, बोले कर्मवीर सिंह

भाजपा संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि धनबाद लोकसभा सीट पर भाजपा को भारी मतों से जिताना है. वहीं, अमर बाउरी ने कहा कि हर बूथ पर 370 से अधिक वोट लाने हैं.

By Mithilesh Jha | March 30, 2024 8:46 PM
feature

लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की बैठक शनिवार को चास के एक निजी होटल में हुई. बोकारो व चंदनकियारी विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा झारखंड प्रदेश के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह शामिल हुए. अध्यक्षता जयदेव राय ने की.

कर्मवीर सिंह के सामने भाजपा नेताओं ने उठाए ये मुद्दे

इस दौरान भाजपा के कई जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने चुनाव संबंध में किसी को कई दायित्व व किसी को एक भी दायित्व नहीं दिये जाने का मामला उठाया. कई लोगों ने पुराने लोगों की जगह नये लोगों को दायित्व देने की बात भी कही.

  • लोकसभा चुनाव को लेकर बोकारो व चंदनकियारी विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक
  • प्रदेश संगठन महामंत्री ने कहा : पार्टी का हर कार्यकर्ता महत्वपूर्ण, खुद को बना लें दायित्ववान

संगठन महामंत्री बोले- भाजपा का एकमात्र लक्ष्य हो जीत

संगठन महामंत्री श्री सिंह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का एकमात्र लक्ष्य जीत होना चाहिए. धनबाद लोकसभा से पार्टी को भारी मतों से जिताना है. जिन कार्यकर्ताओं को दायित्व नहीं मिला है, वो खुद अपने-आप को दायित्ववान बना लें. जो काम छूट रहा हो, उसे पूरा करें. भाजपा का हर कार्यकर्ता महत्वपूर्ण हैं, दायित्व सीमित होता है. जबकि, कार्यकर्ताओं का काम असीमित होता है.

Also Read : झारखंड भाजपा के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह का अह्वान- मोदी सरकार 400 पार का संकल्प करें पूरा

हर बूथ पर पिछली बार से 370 वोट अधिक लाना है : अमर बाउरी

नेता प्रतिपक्ष सह चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि धनबाद लोकसभा से भाजपा ने लगातार जीत का परचम लहराया है. 2024 के चुनाव में भी धनबाद से प्रचंड जीत हासिल करना है. पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू व कश्मीर से धारा 370 हटाया है, इस कारण धनबाद लोकसभा के हर बूथ पर 2019 की तुलना में 370 अधिक वोट प्राप्त करना है.

जीत का रिकॉर्ड स्थापित करना है : बिरंची नारायण

बोकारो विधायक सह विरोधी दल के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कहा कि धनबाद लोकसभा से जीत का रिकॉर्ड स्थापित करना है. जीत का अंतर आठ लाख वोट से अधिक हो, इस लक्ष्य के साथ कार्यकर्ता काम करेंगे. भाजपा का हर कार्यकर्ता इसी लक्ष्य के साथ काम करेंगे. लोकसभा प्रभारी सुरेश प्रसाद, सह-संयोजक रोहित लाल सिंह, प्रदेश मंत्री सरोज सिंह ने भी संबोधित किया.

Also Read : धनबाद से भाजपा से टिकट के कई दावेदारों कर रहे हैं जोर आजमाइश, दिल्ली में डाला डेरा

अपराध साबित हो गया, तो छोड़ दूंगा राजनीति : ढुलू

धनबाद लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सह बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने कहा कि संघर्ष के दौरान कई मामला दर्ज हुआ है. राजनीति में आरोप लगाया जा सकता है. आरोप लगना व आरोप सिद्ध होने में अंतर है. अगर कोई भी अपराध साबित हो जाये, तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा. भाजपा हमारा परिवार है, भाजपा के सिद्धांत पर ही राजनीति करता हूं. भाजपा के सिद्धांत पर ही चुनाव लड़ना है.

मौके पर ये लोग भी थे मौजूद

मौके पर बोकारो व चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में निवास करने वाले प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला पदाधिकारी, सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री, मोर्चा के जिलाध्यक्ष व महामंत्री, लोकसभा कोर कमेटी के सदस्य, विस प्रबंधन समिति सदस्य व अन्य मौजूद थे.

Table of Contents

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version