Dhanbad News: नेशनल हेराल्ड मामले पर देश को गुमराह कर रही भाजपा : डॉली

भाजपा पर बरसी कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉली शर्मा. इडी, सीबीआई समेत अन्य सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया.

By ASHOK KUMAR | April 23, 2025 2:26 AM
feature

धनबाद.

नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) द्वारा कांग्रेस के शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी व राहुल गांधी को बार-बार पूछताछ के लिए सम्मन जारी करने पर कांग्रेस ने कड़ा एतराज जताया है. कांग्रेस इसे राष्ट्रीय मुद्दा बनाकर देशभर में अपने प्रवक्ताओं के माध्यम से जनसमर्थन जुटाने की मुहिम चला रही है. इस क्रम में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉली शर्मा धनबाद पहुंचीं. सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में वह भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसीं. कहा कि नेशनल हेराल्ड केस कांग्रेस के नेतृत्व के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध का जीवंत उदाहरण है. यह मामला न तो कानूनी आधार पर टिकता है और ना नैतिक आधार पर. इसका उद्देश्य केवल कांग्रेस नेताओं को बदनाम करना और देश के वास्तविक मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना है. श्रीमती शर्मा ने कहा कि भाजपा जानती है कि वह महंगाई, बेरोजगारी व लोकतंत्र के संघर्ष जैसे मुद्दों पर कांग्रेस का सामना नहीं कर सकती. इसलिए वह इडी, सीबीआई व आयकर विभाग जैसे सरकारी संस्थानों का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड एक राष्ट्रीय विरासत है, जिसकी स्थापना पंडित जवाहरलाल नेहरू व स्वतंत्रता सेनानियों ने की थी. यह एक गैर लाभकारी मीडिया हाउस है, जिसका उद्देश्य मुनाफा कमाना नहीं, बल्कि सच्चाई को सामने लाना है.

स्वतंत्रता सेनानियों की आवाज रही है नेशनल हेराल्ड

डॉली शर्मा ने कहा कि नेशनल हेराल्ड अखबार की शुरुआत 1937 में स्वतंत्रता संग्राम के दौरान हुई थी. यह कांग्रेस की विचारधारा और स्वतंत्रता सेनानियों की आवाज रही है. आज उसे साजिश कर बदनाम किया जा रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बच्चों की किताबों से स्वतंत्रता संग्राम के असली नायकों को हटाया जा रहा है और माफीवीरों की गाथा पढ़ाई जा रही है. यह इतिहास के साथ खिलवाड़ है. कांग्रेस इसका डटकर विरोध करेगी. उन्होंने मीडिया से अपील की है कि वह नेशनल हेराल्ड की ऐतिहासिक विरासत व सच्चाई को जनता के सामने लाये.

जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉली शर्मा ने धनबाद की अर्चना राय को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलायी. कहा कि श्रीमती राय के पार्टी में जुड़ने से संगठन धनबाद में मजबूत होगा. मौके पर जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, योगेंद्र सिंह योगी, सीता राणा, रामगोपाल भुआनिया, लक्ष्मण तिवारी, सोनू दुबे, बीके सिंह, दिनेश यादव, गुड्डू खान, जावेद कलीम, मधु मोदक, विजय पासवान, हरेंद्र शाही व बबलू दास समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version