Dhanbad News: भाजपा का ना लोकतंत्र में विश्वास है, ना संविधान में : डॉली शर्मा

धनबाद पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉली शर्मा. कहा : निशिकांत दुबे अनर्गल टिप्पणियों के लिए मशहूर हैं.

By ASHOK KUMAR | April 22, 2025 1:39 AM
feature

धनबाद.

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉली शर्मा सोमवार की शाम धनबाद पहुंची. यहां सर्किट हाउस में कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह व अन्य कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता श्रीमती शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में दो लोगों की सरकार चलती है. इसलिए निशिकांत दुबे ने जो बयान दिया है, उसे भाजपा का बयान माना जाना चाहिए. बड़े नेता चाहे कुछ भी कहें कि यह निशिकांत दुबे का निजी बयान है, लेकिन जनता जान गयी है कि भाजपा की मानसिकता क्या है. इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा का न तो लोकतंत्र में विश्वास है और ना संविधान में. उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे गलत बयानबाजी और अनर्गल टिप्पणियों के लिए मशहूर हैं.

सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचाता है भाईचारे को डिस्टर्ब करना

मुर्शिदाबाद हिंसा पर उन्होंने कहा, जब-जब हिंदुस्तान की सभ्यता, संस्कृति और भाईचारे को डिस्टर्ब करने की कोशिश की जायेगी, ऐसी घटनाएं होंगी. इसे तोड़ने की कोशिश करना देश के सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचाता है. वहीं बिहार चुनाव को लेकर डॉली शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य में सभी मुद्दों को मजबूती से उठा रही है. पार्टी महिला सुरक्षा, युवाओं के रोजगार, शिक्षा में सुधार और पलायन जैसे मुद्दों को प्रमुखता से जनता के बीच लेकर जायेगी. कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ेगी. मौके पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ सोनू, अर्चना राय, योगेंद्र सिंह योगी, सोनू दुबे, मधु मोदक, धर्मेंद्र पासवान व जावेद कलीम आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version