Dhanbad News: झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर बने गड्ढे में धान का बीज रोप कर भाजपा ने विरोध जताया. आंदोलन का नेतृत्व सिंदरी नगर उपाध्यक्ष संजू महतो ने किया. श्री महतो ने कहा कि कुछ माह पहले ही करोड़ों रुपए की सड़क का निर्माण हुआ था जिसमे कंडरा बाजार, गौशाला ओपी के निकट बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. इतना जल्दी मेन रोड अगर खराब हो जाता है इसका मतलब सरकारी पैसे का बंदरबाट हुआ है. मौके पर भाजपा नेता अरविंद खत्री, श्याम पदों महतो, रंजीत कुमार, मुकेश मोदक, राज महतो, सत्यवान महतो, गौतम महतो, संजीत महतो लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें