Dhanbad News : बीबीएम कॉलेज बलियापुर में शनिवार को नि:शुल्क नेत्र जांच, रक्तदान एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 124 लोगों की नेत्र जांच कर आवश्यक परामर्श दिया गया. रक्तदान शिविर 11 लोगों ने रक्तदान किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के सचिव राहुल कुमार महतो, प्राचार्य डॉ जितेन्द्र महतो, डॉ परिमल महतो, डॉ परिमल महतो, प्रो. मुरली मनोहर महतो, प्रो संतोष कुमार महतो, प्रो शिखा रानी महतो, प्रो दीपा रानी महतो, डॉ शबीना खातून, प्रो. उषा कुमारी, पांचू महतो, विजय महतो, सुनील महतो, विकास बाउरी आदि मौजूद थे. नेत्र जांच जांच शिविर एएसजीआइ अस्पताल धनबाद व एशियन द्वारिका दास जालान अस्पताल धनबाद द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया था.
संबंधित खबर
और खबरें