Dhanbad News: निरसा प्रखंड कार्यालय बीएलओ का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हुआ. मतदान केंद्रों का नजरी नक्शा बनाने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. मतदान केंद्रों में पड़ने वाले विद्यालय, घर, कुआं, चापाकल शौचालय आदि सभी नक्शा में दर्शाना है. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ इंद्रलाल ओहदार, सीओ रमेश रविदास के अलावा प्रशिक्षक जगन्नाथ कुमार, अशोक कुमार गुप्ता, जीतेश लाहा, दीपेश तिवारी ने बीएलओ को जीइओ फिटनेस ऑफ पोलिंग स्टाइटोन, नजरी नक्शा, की मैप, गुगल मैप, सीएडी वेब आदि का प्रशिक्षण दिया.
संबंधित खबर
और खबरें