Dhanbad News: बीएनएल ने शिव प्लाजा इलेवन को 71 रनों से हराया
सीसीडब्ल्यूओ ग्राउंड में चल रहे धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप प्रीमियर लीग के अंतिम लीग मुकाबले में शुक्रवार को बीएनएल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शिव प्लाजा इलेवन को 71 रनों से हराया.
By ASHOK KUMAR | June 14, 2025 1:49 AM
धनबाद.
सीसीडब्ल्यूओ ग्राउंड में चल रहे धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप प्रीमियर लीग के अंतिम लीग मुकाबले में शुक्रवार को बीएनएल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शिव प्लाजा इलेवन को 71 रनों से हराया. इस जीत के साथ बीएनएल ने अपने सभी तीन मुकाबले जीतकर छह अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया. जोगिंदर इलेवन दूसरे तथा गुलमोहर की टीम तीसरे स्थान पर है. मैच में बीएनएल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 28 ओवर में 199 रन बनाये. टीम के आरान ने नाबाद 50 रनों की पारी खेली. दिव्यांशु शर्मा ने 19 व सौरव कुमार ने 43 रन जोड़े. शिव प्लाजा की ओर से अंश राज ने तीन व एडविक यादव ने दो विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिव प्लाजा इलेवन 21.2 ओवर में 128 रन पर सिमट गयी. टीम के एकलव्य सिंह ने सर्वाधिक 51 रन बनाए. एडविक यादव ने 21 व अंश राज ने 12 रन का योगदान दिया. बीएनएल के हिमांशु राय ने 33 रन देकर तीन विकेट लिये. सौरव कुमार व यश सिन्हा को दो-दो विकेट मिले. बीएनएल के हिमांशु राय को मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्हें धनबाद क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष सांतनु चौधरी ने पुरस्कार दिया. मौक पर मोहित राय, मिथिलेश कुमार सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .