Dhanbad News: मुआवजा पर सहमति के बाद उठा प्रबंधक का शव

Dhanbad News: राजगंज-महुदा फोरलेन किनारे कांको मोड़ के समीप बाबा हेचरी अंडा फार्म के मुख्य गेट के सामने कर्मी सागर मंडल के शव के साथ चल धरना मालिक द्वारा करीब ढाई लाख मुआवजा की घोषणा के बाद समाप्त हो गया. ग्रामीण व परिजन गुरुवार दोपहर एक बजे शव लेकर अंतिम संस्कार के लिए ले गये.

By MAYANK TIWARI | April 25, 2025 12:04 AM
an image

फार्म के मालिक बीरबल मंडल ने ढाई लाख रुपए मुआवजा, फार्म के कर्मियों द्वारा करीब एक लाख रुपए उनके आश्रित को सहयोग के रूप में देने की घोषणा की. सागर उदलबनी का रहने वाला था. शव को लेकर धरना पर बैठे दिलीप मंडल ने बताया कि उसका भाई सागर बाबा हेचरी में प्रबंधक के रूप में काफी लंबे समय से कार्यरत था.

दुर्गापुर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

20 अप्रैल को कंपनी के काम से बाइक पर सवार होकर फोरलेन पहुंचा ही था कि अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दुर्गापुर अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गयी. फार्म के मालिक बीरबल मंडल द्वारा मुआवजा देने के बाद आंदोलन समाप्त हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version