झारखंड का बोकारो लिंगानुपात में बेहतर, गिरिडीह की स्थिति चिंताजनक, धनबाद में 1000 पर 937 लड़कियों का जन्म
पिछले पांच वर्षों में धनबाद में प्रति 1000 लड़कों पर औसत 925 लड़कियां पैदा हुई हैं. 2024-25 के मार्च के अंत तक के जारी आंकड़ों के अनुसार एक हजार बच्चों के अनुपात में 937 बच्चियों का जन्म हो रहा है. लिंगानुपात में बोकारो बेहतर और गिरिडीह की स्थिति चिंताजनक है. गिरिडीह में लगातार पांच साल से लिंगानुपात का आंकड़ा काफी खराब है.
By Guru Swarup Mishra | June 17, 2025 10:17 PM
धनबाद, विक्की प्रसाद-लिंगानुपात, विशेषकर जन्म के समय, किसी समाज के लैंगिक संतुलन और उसमें व्याप्त सामाजिक मान्यताओं का महत्वपूर्ण संकेतक होता है. धनबाद में जन्म के समय लड़कियों का लिंगानुपात कुल मिलाकर सकारात्मक दिशा में बढ़ा है, विशेष रूप से 2024–25 में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है. हालांकि बीच के वर्षों में गिरावट यह दर्शाती है कि लैंगिक समानता की दिशा में लगातार प्रयास आवश्यक हैं. हेल्थ मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (एचएमआइएस) द्वारा 2024-25 के मार्च के अंत तक के जारी आंकड़ों के अनुसार धनबाद जिला में जन्म के आधार पर लिंगानुपात 916 से बढ़कर 937 पहुंच गया है यानी एक हजार बच्चों के अनुपात में 937 बच्चियों का जन्म हो रहा है. रांची में पिछले दिनों स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में धनबाद जिले का लिंगानुपात बेहतर होने पर जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्रोत्साहित किया गया था.
2021-22 में लिंगानुपात का आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 933
एचएमआइएस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 2020-21 में धनबाद जिले का लिंगानुपात 917 था. 2021-22 में आंकड़ा बढ़कर 933 पहुंच गया. 2022-23 में लिंगानुपात का आंकड़ा गिरकर 924 हो गया था. 2023-24 में भी गिरावट दर्ज की गयी. उस दौरान धनबाद जिले में लिंगानुपात का आंकड़ा 916 पर पहुंच गया था. औसतन, पिछले पांच वर्षों में धनबाद में प्रति 1000 लड़कों पर लगभग 925 लड़कियां पैदा हुईं हैं.
बोकारो जिले में उल्लेखनीय सुधार, गिरिडीह की स्थिति चिंताजनक
एचएमआइएस द्वारा लिंगानुपात को लेकर जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार 2024-23 के मार्च तक बाकारो जिले में लिंगानुपात के आंकड़े में लगातार सुधार हुआ है. वहीं गिरिडीह जिला की स्थिति चिंताजनक है. बोकारो जिला का आंकड़ा 933 से बढ़कर 951 तक पहुंच गया है. यहां पांच साल में लड़कियों का औसत जन्म दर 1000 लड़कों पर 940.2 है. वहीं गिरिडीह की बात करें तो यहां का आंकड़ा 2021–22 में उच्चतम 901 था जो घटकर 2024–25 में 888 रह गया. यहां का लगातार गिरता लिंगानुपात संकेत करता है कि गिरिडीह में बालिकाओं के प्रति सामाजिक या संस्थागत भेदभाव हो रहा है.
एचएमआइएस द्वारा जारी लिंगानुपात का आंकड़ा (लड़कियां प्रति 1000 लड़के)
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .