Dhanbad News : मालवाहक वैन बुक कर सुनसान पर ले गया और लूट लिया

Dhanbad News : मालवाहक वैन बुक कर सुनसान पर ले गया और लूट लिया

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 21, 2025 7:32 PM
feature

पूर्वी टुंडी के भालपहाड़ी के पास की घटना, चालक के साथ मारपीट भी की, मोबाइल व नगदी भी छीन ली Dhanbad News : मालवाहक पिकअप वैन को सामान लाने का बुक करने के बाद सुनसान जगह पर ले जाकर उसे बाइक सवारों ने लूट लिया. घटना बुधवार दोपहर की बतायी जाती है. घटनास्थल पूर्वी टुंडी थाना अंतर्गत रूपन पंचायत के भालपहाड़ी के पास घटी. जानकारी के अनुसार गोविंदपुर से एक युवक ने रामपुर निवासी पिकअप वैन मालवाहक संख्या जेएच 10 ए के 7124 के चालक गणेश मंडल को एक हजार रुपए में भाडे़ पर रामपुर पंचायत के महुआडाबर से शादी का सामान भीतिया तक पहुंचाने की बात कहकर बुक किया. युवक वैन पर सवार होकर चला. महुआडाबर पहुंचने पर चालक ने कहा कि यही महुआडाबर है, तब युवक ने अगला गांव कह कर चलने को कहा. फिर सुनसान जगह पर पहुंचने के बाद युवक ने गणेश मंडल के फोन से ही कुछ लोगों को बुला लिया. कुछ देर में एक बाइक पर तीन युवक पहुंचे और गणेश को मारपीट कर उससे लगभग हजार रुपए नगद, मोबाइल फोन व वैन को लूट लिया. चालक किसी तरह घटनास्थल से दूर भाग कर भालपहाडी़ गांव पहुंचा और परिजनों को सूचना दी. इसके बाद घटना की सूचना पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी को भी दी गयी.

पुलिस ने क्या कहा

थानेदार रवि कुमार ने घटना के बारे में बताया कि भुक्तभोगी द्वारा घटना की लिखित सूचना अभी तक नहीं दी गई है, परंतु प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस उक्त अपराधियों के धरपकड़ के लिए जुटी है. बहुत जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version