Dhanbad News : धनबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनल(मुंबई) साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन में शुक्रवार की रात में बुकिंग शुरू की गयी है. ट्रेन में अभी भी सीट खाली है. सभी एसी क्लास के सीट ही इसमें मौजूद है. स्लीपर नहीं होने के कारण लोग इस ट्रेन में थर्ड एसी इकोनॉमी में सीट बुक कर रहे हैं. हालांकि ट्रेन में सफर करने के लिए लोगों को मुंबई मेल की तुलना में अधिक राशि भुगतान करना पड़ रहा है. कारण है कि ट्रेन संख्या 12321 मुंबई मेल में थर्ड एसी इकोनॉमी में 1870 रुपये भाड़ा है, जबकि स्पेशल ट्रेन में थर्ड इकोनॉमी के लिए यात्रियों को 2175 रुपये देने होंगे. थर्ड एसी में 1980 रुपये है, स्पेशल में 2285 और सेकेंड एसी में 2860 की जगह स्पेशल ट्रेन में 3205 रुपये देने होंगे. आठ अप्रैल से 24 जून तक ट्रेन संख्या 03379 धनबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनल सप्ताह के हर मंगलवार को धनबाद से प्रस्थान करेगी. रात 11 बजे ट्रेन धनबाद से रवाना होगी. वहीं 10 अप्रैल से 26 जून तक ट्रेन संख्या 03380 लोकमान्य तिलक टर्मिनल- धनबाद हर गुरुवार को चलेगी. ट्रेन धनबाद, कतरासगढ़, चंद्रपुरा, बोकारो थर्मल, बरकाकाना, पतरातू, खलारी, लातेहार, डाल्टेनगंज, गढ़वा रोड, रेणुकूट, चोपन, सिंगरौली स्टेशन के रास्ते चलेगी.
संबंधित खबर
और खबरें