टुंडी के बंदोजोर गांव का मामला, अधिकारियों ने लिया जायजा Dhanbad News : पश्चिमी टुंडी के बंदोजोर गांव में गुरुवार की रात बोरसी की आग अचानक भड़क जाने से एक मवेशी के अलावा बाइक और हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. घटना में गृहस्वामी के अशोक टुडू के वृद्ध पिता रामलाल टुडू की जान बच गयी. टुंडी विधायक मथुरा महतो की पहल पर शुक्रवार को टुंडी बीडीओ विशाल पांडेय, सीओ जितेंद्र प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष इंदरलाल बास्की आदि पहुंचे और आग अगलगी का जायजा लिया. अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को आपदा राहत कोष से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.
संबंधित खबर
और खबरें