Dhanbad News: धनबाद शहर की लाइफलाइन कहे जाने वाले बैंक मोड़ फ्लाईओवर की मरम्मत के बाद शनिवार से अब इसके दोनों लेन को सभी वाहनों के आवागमन के लिए पूरी तरह खोल दिया गया है. शनिवार की सुबह से यातायात शुरू होते ही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार देखा गया. सबसे अधिक असर बरमसिया फ्लाईओवर पर देखने को मिला, जहां वाहनों का दबाव काफी कम हो गया है. बैंकमोड़ फ्लाईओवर पर आवाजाही सामान्य होने से न केवल जाम की समस्या में राहत मिली है, बल्कि अब पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) इसके लिफ्टिंग कार्य की तैयारियों में भी जुट गया है.
संबंधित खबर
और खबरें