Dhanbad News : झरिया थाना क्षेत्र के बनियाहीर मैदान के समीप सात नंबर व चार नंबर में गुरुवार को दो पक्षों में हुई मारपीट, पत्थरबाजी मामले में शुक्रवार को झरिया पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. एक गुट के बनियाहीर चार नंबर निवासी पूर्व पार्षद स्व आयशा बानो की पुत्री जन्नत फिरदौस की शिकायत पर 29 लोगों को नामजद किया है. वहीं बनियहीर सात नंबर निवासी अंशु कुमार साव की शिकायत पर 20 नामजद किया गया है. इसको लेकर बनियाहीर मैदान स्थित फायर ब्रिगेड के पास पुलिस बल तैनात है. हालांकि दोनों पक्ष के प्रबुद्ध लोगों एवं शांति समिति की बैठक के बाद फिलहाल माहौल शांत है. झरिया थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार ने बताया कि दोनों गुटों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. फिलहाल क्षेत्र में शांति है.
संबंधित खबर
और खबरें