Dhanbad News: आदिवासी युवाओं को डिजिटली सशक्त बनाने के लिए मंथन सत्र

Dhanbad News: आइआइटी के प्रो रश्मि सिंह व प्रो नीलाद्रि दास ने किया सत्र का नेतृत्व

By OM PRAKASH RAWANI | July 13, 2025 1:18 AM
an image

Dhanbad News: आइआइटी आइएसएम धनबाद के प्रबंधन अध्ययन व औद्योगिक अभियांत्रिकी विभाग की ओर से शनिवार को टुंडी एवं गिरिडीह के पालगंज स्थित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में संयुक्त मंथन सत्र का आयोजन किया. इसका उद्देश्य आदिवासी युवाओं के डिजिटली मजबूती देना था. यह कार्यक्रम जनजातीय मामलों के मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ परियोजना के तहत चल रहे बेसिक और एडवांस स्तर के आइटी प्रशिक्षण कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत एक जुलाई 2024 को हुई थी. इसके तहत अब तक राज्य के सात इएमआरएस स्कूलों कठिजोरिया, बासिया, तासरिया, सालगडीह, कुजरा, टोरसिंद्री तथा भोगनाडीह के 1500 से अधिक आदिवासी छात्र लाभान्वित हो चुके हैं. टुंडी व पालगंज में आयोजित मंथन सत्र में स्कूल प्राचार्यों, शिक्षकों और छात्रों ने सक्रिय भागीदारी रही. इस दौरान प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की समीक्षा, अवसंरचना की जरूरतें, संभावित सुधार और प्रभावी कार्यान्वयन की रणनीति पर चर्चा हुई. प्रो रश्मि सिंह व प्रो नीलाद्रि दास ने प्रतिभागियों को मार्गदर्शन किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version