Dhanbad News: स्तनपान करायें, कुपोषण भगायें : डॉ नेहा प्रियदर्शिनी

Dhanbad News: श्रीकृष्णा मातृ सदन में स्तनपान पर जागरूकता कार्यक्रम

By OM PRAKASH RAWANI | August 5, 2025 11:43 PM
an image

Dhanbad News: श्री कृष्णा मातृ सदन, रानी बाजार कतरास में धनबाद सोसाइटी ऑफ ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी की ओर से मंगलवार को स्तनपान जागरूकता सप्ताह मनाया गया. कार्यक्रम में डॉ शिवानी झा ने कहा कि मां के दूध में शिशु के स्वास्थ्य के लिए सभी आवश्यक पोषक तत्व, कैलोरी और तरल पदार्थ होते हैं. यह बच्चे के लिए बहुत जरूरी है. मां का दूध शिशु के मस्तिष्क के विकास को बढ़ावा देता है. मां के दूध से न केवल बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ता है, बल्कि मानसिक क्षमता का भी विकास होता है. इससे बच्चों को भरपूर पोषण मिलता है. डॉ नेहा प्रियदर्शिनी ने कहा कि परिवार के सहयोग से मां को स्तनपान में मदद मिलती है. उन्होंने गर्भवती महिलाओं को समय रहते सही जानकारी लेने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि कुछ लोग कहते हैं तीसरे दिन मां को दूध नहीं आता, कोलोस्ट्रम जो जन्म के बाद पहले कुछ दिनों में आता है. वह शिशु के लिए बहुत पौष्टिक होता है और उसे संक्रमण से बचाता है. पोषण विशेषज्ञ मनीषा मीनू ने स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए पालक, मेथी, सरसों का साग और ब्रोकली जैसी हरी पत्तेदार सब्जियां आयरन, कैल्शियम, फोलेट और विटामिन ए से भरपूर होती हैं, जो काफी फायदेमंद होती है. मौके पर नर्स गीता देवी, सुनीता देवी, सुमन गोस्वामी, सोनी देवी, पायल कुमारी, मधु कुमारी, पुनीता देवी, डोली कुमारी सहित कर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version