Dhanbad News : बुधन मंडल के हत्यारोपी दे रहे केस उठाने की धमकी : परिजन

Dhanbad News : बुधन मंडल के हत्यारोपी दे रहे केस उठाने की धमकी : परिजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 12:08 AM
an image

Dhanbad News : विक्ट्री कॉलोनी निवासी बुधन मंडल हत्याकांड के फरार आरोपी गुड्डू सिंह की गिरफ्तारी नहीं होने से उसके परिजनों में आक्रोश है. शुक्रवार को स्व मंडल के परिजनों ने आवास में प्रेसवार्ता कर गुड्डू सिंह पर केस उठाने की धमकी देने का आरोप लगाया है. भाई अर्जुन मंडल ने कहा कि गुरुवार की रात करीब साढ़े आठ बजे अपनी दुकान से घर आ रहा था. उसी दौरान मोटरसाइकिल पर हेलमेट पहने दो लोगों ने उसे घेर लिया और कहा कि अगर केस नहीं उठाया तो जान से हाथ धो बैठोगे. उसकी पत्नी निशा और मां शांति देवी ने कहा कि हत्यारोपी गुड्डू सिंह, पप्पू सिंह और बजरंगी घनसार में खुलेआम घूम रहे हैं. लेकिन पुलिस इनलोगों को पकड़ नहीं रही है. इसस दहशत में हैं. अगर पुलिस इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं होती है, तो आंदोलन करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version