Dhanbad News: सिंदरी-झरिया मार्ग पर भागा लोदना महाप्रबंधक कार्यालय के पास भागा सिकंदरा बिहार जाने वाली अरमान बस (जेएच 10 एएस- 4886) के कंडक्टर दिनेश पंडित (45) की जैक फिसलने से दबने से मौत हो गयी. घटना मंगलवार की शाम हुई. मृतक गिरिडीह के ताराटांड़ चौतियां बस्ती का रहने वाला था. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बस मालिक को बुलाने व मुआवजे की मांग को लेकर शव उठाने से रोक दिया. करीब तीन घंटे तक हंगामा के बाद पुलिस ने कहा कि बस मालिक के साथ वार्ता हुई है. बस मालिक ने मुआवजा देने पर अपनी सहमति जतायी है. इंश्योरेंस कंपनी व अन्य सुविधाओं के साथ मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिया जायेगा. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा.
संबंधित खबर
और खबरें