Dhanbad News: बरात लेकर जा रही बस ने बाइक सवार तीन दोस्तों को कुचला, दो की मौत

बेकारबांध के पास बुधवार की सुबह पुरुलिया से बरात लेकर टुंडी लौट रही बस और बाइक की टक्कर हो गयी. इस हादसे में नगर निगम के दो आउटसोर्सिंग कर्मियों की मौत हो गयी.

By ASHOK KUMAR | April 24, 2025 2:25 AM
feature

धनबाद.

बेकारबांध के पास बुधवार की सुबह पुरुलिया से बरात लेकर टुंडी लौट रही नीतू डिलक्स नामक बस (जेएच 10एच 2605) और बाइक की टक्कर हो गयी. तेज रफ्तार बस से कुचले जाने से बाइक पर सवार नगर निगम के दो आउटसोर्सिंग कर्मियों की मौत हो गयी, तो तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद बस का चालक और सभी सवार उतर कर भाग गये. अहले सुबह हुई इस घटना में बाद उग्र लोगों ने सड़क जाम कर दी. आक्रोशित लोगों ने आग जला कर लगभग पांच घंटे तक जाम रखा. इससे पूरे शहर में जाम की स्थिति बनी रही, वहीं स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हुई. कई स्कूली वाहन भी उस इलाके में नहीं जा पाये. बाद में पीड़ित परिजनों को मुआवजा व पत्नी को नौकरी देने के आश्वासन के बाद जाम हटाया जा सका. जिस बस से दुर्घटना हुई वह बरवाअड्डा के छोटाजमुआ तिलैया निवासी शंभुनाथ महतो के नाम से रजिस्टर्ड है. मृतकों में धनसार थाना क्षेत्र के बेरा एरिया निवासी अगनु भुइयां के पुत्र बजरंगी भुइयां व उसका साथी जेलगोरा चार नंबर निवासी राज कुमार हाड़ी का पुत्र विक्की हाड़ी शामिल हैं. वहीं बस्ताकोला गौशाला रोड निवासी मोही भुइयां का पुत्र फूलेश्वर भुईयां घायल है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर ही बजरंगी भुइयां की मौत हो गयी. दूसरे सवार विक्की हाड़ी की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी, वहीं तीसरा सवार फूलेश्वर भुइयां का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जाम के दौरान पूरे शहर में जाम की स्थिति बनी रही. लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

नगर निगम में ड्यूटी पर जा रहे थे तीनों

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version