Dhanbad News: एक अगस्त से महंगा होगा जमीन-फ्लैट खरीदना

उपायुक्त आदित्य रंजन ने शहरी इलाकों की जमीन व फ्लैट की सरकारी दरों में अधिकतम 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी पर मुहर लगा दी है. इसके तहत बैंक मोड़ की जमीन सबसे महंगी है. अब 28.01 लाख रुपये प्रति डिसमिल हो गयी है़

By ASHOK KUMAR | July 30, 2025 12:57 AM
an image

धनबाद.

बैंक मोड़, हीरापुर और सरायढेला जैसे इलाकों में अब जमीन व फ्लैट खरीदना और महंगा हो जायेगा. उपायुक्त आदित्य रंजन ने शहरी इलाकों की जमीन व फ्लैट की सरकारी दरों में अधिकतम 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी पर मुहर लगा दी है. यह नयी दरें एक अगस्त से प्रभावी होंगी और उसी दर पर रजिस्ट्री की जाएगी.

बैंक मोड़ इलाके में हुई सबसे ज्यादा बढ़ोतरी

इन इलाकों में सीधा असर

धनबाद मौजा के वार्ड 30, 31, 32, 33, हीरापुर के वार्ड 26, 27 और सरायढेला के वार्ड 26, 27 में कीमतों में भारी इजाफा हुआ है. इन क्षेत्रों में पांच से दस प्रतिशत तक वृद्धि की गई है, वहीं कुछ मौजों में जहां अधिक संख्या में रजिस्ट्री होती है, वहां 10 से 20 फीसदी तक दरें बढ़ी हैं.

हर दो साल पर होती है समीक्षा

नयी दरों पर एक नजर (1 अगस्त से लागू) :

धनबाद 32 11,67,188 28,01,200हीरापुर 26 8,93,420 21,43,208सरायढेला 22 4,26,349 10,23,242

फ्लैट की कीमतें भी बढ़ीं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version