झारखंड के निबंधक, सहयोग समितियां रांची के निर्देश पर 25 अप्रैल से 24 मई तक पैक्स (प्राथमिक कृषि साख समिति) की सदस्यता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की गयी है. इसका संचालन सहकारिता विभाग, धनबाद द्वारा किया जा रहा है. जिला सहकारिता पदाधिकारी वेद प्रकाश यादव ने किसानों से अनुरोध किया है कि वे अपने नजदीकी पैक्स में जाकर निर्धारित नियमों के तहत सदस्यता प्राप्त करें और सहकारी सुविधाओं का लाभ उठायें. इस अभियान के माध्यम से सरकार का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सहकारिता आंदोलन को मजबूती देना और किसानों व ग्रामीण जनता को सशक्त बनाना है. सदस्यता अभियान जिले के सभी पैक्सों में चलाया जाएगा. इसमें लोगों की भागीदारी को प्रोत्साहित किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें