पूजा टॉकीज के पास एक अनियंत्रित कार (जेएच 24 सी 6338) फुटपाथ पर चढ़कर पलट गयी. इससे वहां घड़ा बेच रहा व्यक्ति जख्मी हो गया. मटके फूट गये. इसके वहां मौजूद लोगों ने कार से चालक को निकाला. कार चालक को अधिक चोट नहीं लगी थी. वह मटका विक्रेता को इलाज कराने के लिए खुद ले गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें