Dhanbad News: एटीएम मशीन में फंसा कार्ड, साइबर अपराधियों ने उड़ाये 53 हजार

बरटांड़ में रहने वाले भुक्तभोगी बिजली विभाग के कर्मी ने थाना में की लिखित शिकायत

By MANOJ KUMAR | March 27, 2025 2:07 AM
an image

ंDhanbad News:धनबाद में साइबर अपराधियों का बड़ा गिरोह काम कर रहा है, जो आम लोगों को अपना शिकार बना रहा है. बुधवार को बरटांड़ स्थित एक बैंक के एटीएम में बिजली विभाग के कर्मी प्रभाष कुमार को अपना शिकार बनाकर साइबर अपराधियों ने 53813.52 रुपये की खरीदारी कर ली. घटना के बाद प्रभाष कुमार ने तुरंत अपना एटीएम को ब्लॉक कराया और साइबर अपराधियों के खिलाफ धनबाद थाना में लिखित शिकायत की.

एटीएम के पास लिखे मोबाइल नंबर से हुई ठगी :

एटीएम के पास लिखा नंबर सवालों के घेरे में :

अब सवाल यह उठता है कि एटीएम के पास कैसे किसी बाहरी व्यक्ति का नंबर लिखा रहता है और बैंक कर्मी उस पर ध्यान नहीं देते, जबकि नंबर साइबर फ्रॉड का होता है. जब किसी व्यक्ति का एटीएम कार्ड मशीन में फंसता है तो उस समय भी एक साइबर अपराधी बाहर खड़ा रहता है, जो लोगों को अपनी बातों में उलझा कर ठगी की घटना को अंजाम देता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version