Dhanbad News : झरिया थाना क्षेत्र के झरिया-सिंदरी मार्ग पर भागा लोदना क्षेत्रीय कार्यालय के समीप मंगलवार को अरमान बस के कंडक्टर दिनेश पंडित की मौत मामले में बुधवार को झरिया थाना में बस चालक व मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. झरिया पुलिस ने कंडक्टर का शव पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को उनके परिजनों को सौंप दियता. परिजन शव को लेकर झरिया थाना पहुंचे. आरोप लगाया कि बस के मालिक से कई बार मुआवजा को लेकर संपर्क किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. परिजन शव को लेकर थाना में बैठे रहे. परिजनों ने धनबाद सांसद ढुलू महतो को घटना की जानकारी दी. सांसद ने मृतक के परिजनों के साथ मिल कर उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिलाया. मृतक के भाई अर्जुन पंडित ने झरिया थाना में बस मालिक व चालक मो शमशेर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. झरिया थानेदार सह इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने बताया कि बस जब्त कर लिया गया है. मृतक के भाई अर्जुन पंडित की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें