Dhanbad News: प्रबंधन ने दूसरा केबल लगाकर बहाल करायी बिजली Dhanbad News: अलकडीहा ओपी क्षेत्र के जयरामपुर कोलियरी के बंद पांच नंबर पिट में शनिवार की रात 50 फीट केबल काटने के मामले में कोलियरी प्रबंधक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ अलकडीहा ओपी में मामला दर्ज किया गया है. प्रबंधन ने सोमवार को दूसरा केबल लगाकर बिजली बहाल करायी. पिछले एक सप्ताह से पंप की खराबी के चलते जयरामपुर क्षेत्र में जलापूर्ति ठप थी. इसी बीच शनिवार की रात अपराधियों ने कर्मी राजकुमार गिरि, अशोक पासवान, शंकर चौधरी व नरेश भुइयां, पंप ऑपरेटर संजय यादव और देवेंद्र महतो को बंधक बना कर लगभग 50 फीट केबल काट लिया. पाइप चोरी का प्रयास किया. इस मामले में ओपी प्रभारी ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही से चोरी की घटनाएं हो रही हैं.
संबंधित खबर
और खबरें