Dhanbad News: दहेज के लिए महिला को जहर खिलाने का केस दर्ज
बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के पुराना बाजार रतनजी रोड निवासी राज कुमार राजगढ़िया की पत्नी कृति राजगढ़िया ने अपने ससुराल वालों पर हत्या की नीयत से जहर खिलाने और दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है.
By ASHOK KUMAR | April 20, 2025 11:50 PM
धनबाद.
बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के पुराना बाजार रतनजी रोड निवासी राज कुमार राजगढ़िया की पत्नी कृति राजगढ़िया ने अपने ससुराल वालों पर हत्या की नीयत से जहर खिलाने और दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है. कृति की लिखित शिकायत के आधार पर उसके पति राजकुमार राजगढ़िया, ननद सुनीता सिंघानिया, ननदोई सुनील सिंघानिया, ननद अनिता झुनझुनवाला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पांच लाख रुपये के लिए करते थे प्रताड़ित
कृति ने पुलिस को बताया कि 12 जून 2006 को राजकुमार राजगढ़िया से उसकी शादी हुई थी. शादी के दो माह तक ठीक से रहने के बाद दहेज में और पांच लाख रुपये लाने की मांग को लेकर पति राजकुमार राजगड़िया, ननद सुनीता सिंघानिया, पति सुनील सिंघानिया, अनिता झुनझुनवाला उसके साथ मारपीट करते थे. काफी प्रताड़ित करने पर तब कृति के पिता ने जनवरी 2022 में राजकुमार को पांच लाख रुपया दे दिये थे. उसके बाद कई माह तक उसे ठीक से रखा, उसके बाद फिर सभी लोगों ने दोबारा पांच लाख रुपये की मांग करने लगे. रुपये नहीं मिलने पर फिर मारपीट करने लगे. इस बीच गत 19 अप्रैल को पति राजकुमार और अन्य सभी लोगों ने मिलकर उसे जहर दे दिया, जिससे उसकी स्थिति खराब होने लगी. उसने अपने भाई व पिता को फोन कर जानकारी दी. इसके बाद सभी लोग आये और उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .