गोविंदपुर थाना अंतर्गत चंदूडीह गांव निवासी सनाउल अंसारी (उम्र 16 वर्ष) की नृशंस हत्या मामले में मृतक के पिता कुद्दूस अंसारी के आवेदन पर गोविंदपुर पुलिस ने असगर अंसारी एवं अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 238 /3(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. प्रभारी थानेदार शैलेंद्र कुमार व कांड के अनुसंधानकर्ता विवेक चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने इस मामले में कई स्थानों पर छापेमारी की. पुलिस ने चंदूडीह गांव के ही तीन युवकों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस उपाधीक्षक शंकर कामती शुक्रवार को गोविंदपुर थाना पहुंचे और ने हिरासत में लिए गये तीनों युवकों से पूछताछ की. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि मुख्य अभियुक्त असगर अंसारी अभी तक फरार है. उसकी गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले की जानकारी मिलेगी. पुलिस असगर अंसारी के मोबाइल का सीडीआर निकाल रही है.
संबंधित खबर
और खबरें