Dhanbad News : सर्राफा कारोबारी को बंधक बना लूटपाट करने वाले अपराधियों पर मामला दर्ज

फॉलोअप- बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पथिकडीह में हुई थी घटना, कारू महतो के खिलाफ बोकारो व चास थाना में दर्ज हैं आपराधिक मामले

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 13, 2025 12:55 AM
feature

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पथिकडीह में सर्राफा कारोबारी सहदेव सोनार के फर्द बयान पर ग्रामीण द्वारा पकड़े गये अपराधी नावाडीह-बोकारो निवासी कारू महतो व अन्य दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ लूटपाट व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इनपर बीएनएस की धारा 309, 25 (1-b) 26,35 के तहत मामला दर्ज हुआ है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कारू का महतो का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ बोकारो व चास थाना में आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह दो साल से जेल में था. पुलिस की निगरानी में कारू महतो का इलाज चल रहा है. कारू को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की योजना बना रही है. वहीं घटना के बाद बरवाअड्डा ग्रामीण क्षेत्र के व्यवसायियों में दहशत है.

सहदेव सोनार की दुकान से जेवरात लूटने पहुंचे थे अपराधी :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version