झारखंड में जमुआ के मुखिया का जाति प्रमाण पत्र रद्द, मुश्किल में अर्जुन भुइयां

Caste Certificate Controversy: वर्ष 2022 के मुखिया चुनाव में जमुआ पंचायत से संजय दास चुनाव लड़े थे. इस चुनाव में अर्जुन भुइयां ने उन्हें पराजित कर दिया था. अर्जुन भुइयां मुखिया निर्वाचित हुए थे. इस मामले में संजय दास ने WP(C) no5768/22दर्ज करायी थी. मामला जाति छानबीन समिति के विचाराधीन रहा. 3 मई 2023 को पारित न्यायादेश का अनुपालन समय पर नहीं होने की वजह से अवमाननावाद संख्या 725/24 दायर की गयी.

By Mithilesh Jha | June 18, 2025 2:49 PM
feature

Caste Certificate Controversy| बाघमारा (बोकारो), रंजीत सिंह : धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड के जमुआ पंचायत के मुखिया अर्जुन भुइयां की मुश्किलें बढ़ गयीं हैं. अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने इनके जाति प्रमाण पत्र को निरस्त कर दिया है. इसकी वजह से अर्जुन भुइयां पर मुखिया पद से बर्खास्ती की तलवार लटक रही है.

2022 में संजय दास को हराकर मुखिया बने थे अर्जुन

वर्ष 2022 के मुखिया चुनाव में जमुआ पंचायत से संजय दास चुनाव लड़े थे. इस चुनाव में अर्जुन भुइयां ने उन्हें पराजित कर दिया था. अर्जुन भुइयां मुखिया निर्वाचित हुए थे. इस मामले में संजय दास ने WP(C) no5768/22दर्ज करायी थी. मामला जाति छानबीन समिति के विचाराधीन रहा. 3 मई 2023 को पारित न्यायादेश का अनुपालन समय पर नहीं होने की वजह से अवमाननावाद संख्या 725/24 दायर की गयी.

संजय दास ने अर्जुन के खिलाफ की थी शिकायत

संजय दास ने 11 अक्टूबर 2022 को अध्यक्ष जाति छानबीन समिति सह सचिव अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग झारखंड को प्रेषित पत्र में लिखा कि बाघमारा अंचल के जमुआ ग्राम पंचायत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षित मुखिया पद के उमीदवार अर्जुन भुइयां का जाति प्रमाण पत्र विधि के तहत नहीं बना है. जाति प्रमाण पत्र नॉमिनेशन के साथ समर्पित किया गया है, जो अंचल कार्यालय बाघमारा के पत्रांक1908 दिनांक 11 अप्रैल 2015 (प्रमाण पत्र संख्या CST/2106/15/0239 दिनांक11.4.2015) से निर्गत किया गया है. अर्जुन भुइयां पिता स्व विशुन भुइयां झारखंड राज्य के स्थायी निवासी नहीं हैं. इनका पता पांडे गंगोट, पंचायत पांडे गंगोट, पोस्ट फुलडीह, थाना रूपों, प्रखंड कौवा कोल, जिला नवादा, राज्य बिहार के स्थायी निवासी हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अंचल अधिकारी की रिपोर्ट में क्या?

धनबाद के उपायुक्त के पत्रांक 2436 (दिनांक21.4.2025) के साथ संलग्न अंचल अधिकारी बाघमारा की चिट्ठी में लिखा है कि अर्जुन भुइयां पिता स्व विशुन भुइयां निवासी जमुआ आंबेडकर नगर थाना कतरास के घर जाकर प्रमाण पत्र संख्या CST/21061/दिनांक 11.4.2015 से संबंधित दस्तावेज के बारे में पूछताछ की गयी. उनके द्वारा बताया गया कि उनका जाति प्रमाण पत्र स्थानीय जांच के आधार पर बना है, जो केवल मुखिया चुनाव के उद्देश्य से बनाया गया है. स्थल पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि अर्जुन भुइयां पिता स्व विशुन भुईयां की जाति भुइयां है और अर्जुन भुइयां बिहार के रहने वाले हैं.

Caste Certificate Controversy: जाति छानबीन समिति का निर्णय

अर्जुन भुइयां को झारखंड राज्य अनुसूचित जाति का जाति प्रमाण पत्र संख्या CST 21061/02359 दिनांक 11.4.2015 नियम के अनुरूप जारी नहीं किया गया. उक्त प्रमाण पत्र को रद्द किया जाता है, जिसकी छायाप्रति उपायुक्त एसएसपी, एसपी के साथ-साथ अंचल अधिकारी को भेजी गयी है.

क्या कहते हैं अंचल अधिकारी

उपायुक्त या जिला पंचायती राज पदाधिकारी का जो निर्देश मिलेगा, उसके तहत करवाई की जायेगी.

बाल किशोर महतो, अंचल अधिकारी, बाघमारा

क्या कहते हैं मुखिया

हमारी बात आयोग ने सुनी नहीं. इस फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटायेंगे.

अर्जुन भुइयां, मुखिया, जमुआ पंचायत, बाघमारा प्रखंड

इसे भी पढ़ें

Monsoon Tracker: 6 दिन बाद आ ही गया मानसून, झारखंड में 18 जून को मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट

18 जून 2025 को झारखंड के 24 जिलों में क्या है एलपीजी का रेट, आपको कितने में मिलेगा सिलेंडर, यहां देखें

Kal Ka Mausam: मानसून की दस्तक के साथ शुरू हुआ बारिश का दौर, 19 जून को रांची समेत 6 जिलों में भयंकर बारिश का रेड अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version