Dhanbad News : झरिया-धनबाद मुख्य मार्ग नोनिया बस्ती के समीप स्थित श्रीनागेश्वर शिव मंदिर प्रांगण में शुक्रवार देर रात को करीब 15 फीट व्यास का गोफ बन गया. सुबह जब ग्रामीण मंदिर दर्शन को पहुंचे, तो मामले की जानकारी हुई. ग्रामीण इसकी सूचना बस्ताकोला बीसीसीएल प्रबंधन को दी है. हालांकि देर शाम तक प्रबंधन द्वारा गोफ भरने का कार्य शुरू नहीं किया गया था. मंदिर कमेटी व ग्रामीणों ने गोफ स्थल के आसपास किसी जानवर या व्यक्ति को जाने से रोकने के लिए बैरिकेटिंग कर दिया है.रविवार को स्थानीय लोगों की बैठक मंदिर प्रांगण में होंगी. वही राकोमसं नेता गणेश निषाद स्थानीय लोगों के साथ गोफ स्थल पहुंचे. उन्होंने दूरभाष पर बीसीसीएल अधिकारियों से शीघ्र भराई कार्य करने की मांग की है. बीते वर्ष गणेश पूजा के आयोजन के दौरान उक्त स्थल पर गोफ हो गया था. जिसे बीसीसीएल प्रबंधन ने भराई कर दिया था.
संबंधित खबर
और खबरें