Dhanbad News : दो माह में सीबी नेट मशीन नहीं हो सकी दुरुसत, टीबी मरीजों की एमडीआर जांच प्रभावित

बैट्री की व्यवस्था नहीं होने से मरीजों की नहीं हो रही सटीक जांच, वैकल्पिक ट्रुनेट जांच से पर असंतोष जता चुके हैं चिकित्सक

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 29, 2025 2:02 AM
an image

केंद्र सरकार भले ही 2026 तक देश से टीबी को जड़ से खत्म करने का लक्ष्य लेकर चल रही हो, लेकिन धनबाद के सदर अस्पताल की जमीनी हकीकत इस लक्ष्य को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही है. दो माह पहले खराब हुई सीबी नेट मशीन अब भी दुरुस्त नहीं हो सकी है, इससे एमडीआर टीबी मरीजों की जांच अब भी प्रभावित है. जानकारी के अनुसार मशीन की बैट्री अबतक नहीं बदली गयी है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के अनुसार इस संबंध में कई बार वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा गया, लेकिन न तो कोई तकनीकी टीम आयी और न ही बैट्री की आपूर्ति हुई. नतीजा, मशीन ऑन नहीं हो पा रही है और एमडीआर टीबी की सटीक जांच बंद है.

ट्रुनेट जांच पर अब भी चिकित्सकों को भरोसा नहीं :

मरीज और परिजन परेशान

: टीबी के मरीज, जिनमें पहले डॉट्स दवा का असर नहीं हुआ, सही जांच के अभाव में इधर-उधर भटक रहे हैं. एमडीआर जांच नहीं होने से इलाज का अगला चरण शुरू नहीं हो पा रहा है. इससे संक्रमण के बढ़ने की आशंका है. इससे न केवल मरीज बल्कि उनके परिजन भी परेशान हैं.

अब तक नहीं हुई मरम्मत की पहल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version