झारखंड में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, बीसीसीएल क्लर्क और सीएमपीएफ सेक्शन ऑफिसर गिरफ्तार

CBI Action in Jharkhand: बीसीसीएल के बस्ताकोला एरिया के रिटायर्ड कोलकर्मी से रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली राशि की निकासी के लिए बस्ताकोला कोलियरी के क्लर्क धीरज निषाद के द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी. रिटायर्ड कर्मी परेशान होकर सीबीआई ऑफिस पहुंचा और मामले की शिकायत की. सीबीआई ने शिकायत के बाद मामले की जांच-पड़ताल की. इसमें मामला सही पाये जाने के बाद सीबीआई की टीम ने जाल बिछाया.

By Mithilesh Jha | June 18, 2025 9:15 PM
an image

Table of Contents

CBI Action in Jharkhand: धनबाद के बीसीसीएल के बस्ताकोला एरिया कार्यालय और सीएमपीएफ मुख्यालय के डी-वन कार्यालय में बुधवार को सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सरकारीकर्मियों को गिरफ्तार किया. आरोप है कि दोनों ने एक रिटायर्ड कोलकर्मी के पीएफ और पेंशन भुगतान से संबंधित काम के बदले में 20 हजार रुपए घूस मांगी थी.

धीरज कुमार 20 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

सीबीआई ने पहले बीसीसीएल बस्ताकोला कार्यालय के क्लर्क धीरज कुमार को रिटायर्ड कर्मी के पुत्र से 20 हजार रुपए लेते हुए दबोचा. पूछताछ में धीरज ने बताया कि वह यह रकम सीएमपीएफ कार्यालय के सेक्शन ऑफिसर विष्णु गुप्ता को देने वाला था.

धीरज के बाद विष्णु गुप्ता को सीबीआई ने दबोचा

इसके बाद सीबीआई ने विष्णु गुप्ता को भी डी-वन स्थित कार्यालय में पैसे लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद सीबीआई की टीम ने दोनों कार्यालयों में दस्तावेजों की जांच की. सीबीआई के अधिकारी पूछताछ में जुटे हैं. अधिकारियों ने संबंधित फाइलें जब्त कर ली हैं और पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

CBI के एक्शन से CMPF मुख्यालय में मचा हड़कंप

इधर, सीबीआई की कार्रवाई से बीसीसीएल के बस्ताकोला कार्यालय और सीएमपीएफ मुख्यालय में हड़कंप मच गया है. पीएफ-पेंशन दावा के निष्पादन को लेकर वर्षों से चली आ रही धांधली और भ्रष्टाचार को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शिकायत के बाद सीबीआई ने शुरू की कार्रवाई

बीसीसीएल के बस्ताकोला एरिया के रिटायर्ड कोलकर्मी से रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली राशि की निकासी के लिए बस्ताकोला कोलियरी के क्लर्क धीरज निषाद के द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी. रिटायर्ड कर्मी परेशान होकर सीबीआई ऑफिस पहुंचा और मामले की शिकायत की. सीबीआई ने शिकायत के बाद मामले की जांच-पड़ताल की. इसमें मामला सही पाये जाने के बाद सीबीआई की टीम ने जाल बिछाया.

ऐसे गिरफ्तार हुआ धीरज कुमार

सीबीआई की टीम पहले बीसीसीएल के बस्ताकोला एरिया कार्यालय पहुंची. यहां क्लर्क धीरज ने पीड़ित रिटायर्ड कर्मी के पुत्र से 20 हजार रुपए रिश्वत के तौर पर ली. रिश्वत के रुपए लेने के साथ ही सीबीआई की टीम ने उसे धर दबोचा. सीबीआई की टीम ने बीसीसीएल के क्लर्क धीरज से पूछा काम कैसे करायेंगे. इस पर कहा कि सीएमपीएफ के सेक्शन ऑफिसर विष्णु प्रसाद गुप्ता से काम कराते हैं.

20 हजार रुपए लेते ही विष्णु गुप्ता रंगे हाथ गिरफ्तार

सीबीआई के सामने ही धीरज ने सीएमपीएफ अधिकारी से बात की. बताया कि सीधे कार्यालय आ जायें. इसके बाद सीबीआई की टीम रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी और क्लर्क धीरज को लेकर सीएमपीएफ कार्यालय पहुंची. यहां धीरज निषाद ने 20 हजार रुपए विष्णु गुप्ता को दिए. इसके बाद सीबीआई की टीम ने सीएमपीएफ के सेक्शन ऑफिसर विष्णु गुप्ता को भी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

कार्यालय के कागजात खंगाले

बीसीसीएल के क्लर्क और सीएमपीएफ के सेक्शन ऑफिसर की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई की टीम ने दोनों कार्मियों के कार्यालय में सर्च अभियान चलाया, जहां से कई जरूरी दस्तावेज भी अपने साथ ले गयी.

इसे भी पढ़ें

रघुवर दास ने पेसा नियमावली और सरना धर्म कोड पर हेमंत सोरेन को क्या लिखा?

नवा बाजार के अंचल अधिकारी शैलेश कुमार 30 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार

लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जेजेएमपी के सबजोनल कमांडर ने किया सरेंडर

PHOTOS: मानसून ने पूरे झारखंड को किया कवर, रांची में बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त, बेड़ो में डायवर्सन बहा

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version